WhatsApp Chats Transfer, Tips and Tricks: क्या आप भी पुराने स्मार्टफोन से नए फोन में स्विच कर रहे हैं लेकिन ज़हन में एक ही सवाल घूम रहा है की आखिर व्हाट्सऐप चैट्स को पुराने फोन से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इसी विषय में विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे।
Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में चैट्स को पुराने से नए फोन में लाने का एक खास विकल्प मौजूद है। चैट्स में ना केवल जरूर जानकारियां होती हैं बल्कि मीडिया अटैचमेंट भी शामिल होते हैं।
WhatsApp Android यूजर्स फॉलों करें ये स्टेप्स:
1) सबसे पहले पुराने फोन में वॉट्सऐप खोलना होगा। इसके बाद दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे 3 डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।
2) तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं, यहां आपको चैट्स ऑप्शन नज़र आएगा।
3) चैट्स ऑप्शन में आपको नीचे की तरफ चैट बैकअप का विकल्प मिलेगा।
4) चैट बैकअप पर क्लिक करने के बाद आप डेली, मंथली वीकली आदि विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं।
बता दें की आपका बैकअप Google Drive पर क्रिएट होगा। अगर आप मैनुअली बैकअप करेंगे तो आपको खुद से बैकअप करना होगा लेकिन अगर आप ऑटोमैटिकली बैकअप का विकल्प चुनते हैं तो ऐप खुद से बैकअप रखेगा।
Gas Cylinder Booking: व्हाट्सऐप से ऐसे बुक करें HP Gas सिलेंडर, ये है नंबर और तरीका
ध्यान दें: यदि आप अपने पुराने फोन में चैट्स का बैकअप नहीं रखते थे तो आप नए फोन में चैट्स का बैकअप नहीं ले पाएंगे इसीलिए चैट्स का बैकअप लेते रहना चाहिए ताकी नए फोन पर स्विच करते हुए समस्या ना आए।
बता दें की नए फोन पर स्विच करते वक्त यूजर को बैकअप को रिस्टोर करने का विकल्प मिलता है, बैकअप पर टैप कर आपका जितना भी पुरानी चैट्स का डेटा है वो आपके नए फोन में आ जाएगा।
जरूरी बात: यदि आप iOS से एंड्रॉयड या फिर एंड्रॉयड से आईओएस पर मूव कर रहे हैं तो गौर करने वाली बात यह है की नए डिवाइस में पुराने चैट्स को रीस्टोर नहीं कर सकते हैं। इसके पीछे का कारण यह है की आईओएस Google Drive से तो वहीं एंड्रॉयड iCloud से व्हाट्सऐप चैट्स के डेटा को रीस्टोर नहीं करता।