WhatsApp best tips and tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग युवा से लेकर बुजुर्ग तक करते हैं। ऐसे में स्कूल, कॉलेज व युवा लोग अपने व्हाट्सएप को दूसरों की नजरों से छिपाए रखना चाहते हैं ताकि उनकी पर्सनल व सीक्रैट चैट को दूसरा कोई पढ़ न सके।

व्हाट्सएप में सीक्रेट व प्राइवेट चैट को दूसरों को दूसरों से छिपाने के लिए एक खास फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद सीक्रैट चैट व्हाट्सएप की चैट टाइम लाइन से हट जाती है और उसे कोई और देख भी नहीं सकता है। इसके बावजूद यह व्हाट्सएप का बेस्ट फीचर नहीं है। आइये जानते हैं क्यों

व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम अर्काइव चैट है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जिस चैट को दूसरों से हाइड रखना चाहते हैं, उस पर थोड़ी देर क्लिक करके रखें। इसके बाद टॉप राइट में तीन डॉट के पास अर्काइव करने का विकल्प आ जाएगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद चैट हट जाएगा।

अब अगर कोई व्यक्ति आपके व्हाट्सएप को ओपेन करता है तब भी वह इस व्हाट्सएप को देख नहीं पाएगा, लेकिन अगर उस पर चैट पर जब भी कोई नया मैसेज आएगा तो वह चैट सबसे ऊपर नजर आने लगेगी। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेट चैट से पर्दा हट सकता है। यही कारण है कि व्हाट्सएप का यह फीचर चैट हाइड करने का एक बेस्ट फीचर नहीं है।

व्हाट्सएप यूजर्स को कई थर्ड पार्टी ऐप किसी एक चैट को लॉक करने के जैसे फीचर्स देने का दावा करते हैं, लेकिन सभी थर्ड पार्टी ऐप सुरक्षित हों ये जरूरी नहीं है।

हम आपको सलाह देते हैं कि गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी अनजान सोर्स से एप डाउनलोड न करें क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है।