How to book Bus Ticket on Whatsapp: redBus देश के पॉपुलर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। अब रेडबस ने आसानी से टिकट बुक करने के लिए एक नए तरीके को पेश किया है। यात्री अब सीधे WhatsApp पर रेडबस चैटबॉट (redBus chatbot) के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं। रेडबस के मुताबिक, इस चैटबॉट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री आसानी से बिना किसी झंझट व्हाट्सऐप से ही टिकट बुक कर सकेंगे।
बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। और भारत में इस मैसेजिंग ऐप के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। शायद यही वजह है कि रेडबस ने व्हाट्सऐप की लोकप्रियता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बुकिंग प्रोसेस को शुरू किया है।
redBus के मुताबिक, नए व्हाट्सऐप चैटबॉट के साथ बुकिंग प्रोसेस ना केवल आसान होगी बल्कि यूजर्स को रियल-टाइम मदद और पर्सनलाइज्ड सुझाव भी ऑफर किए जाएंगे।
व्हाट्सऐप पर redBus से टिकट बुक करने का तरीका (How to book bus tickets tickets from redBus on WhatsApp)
जानें redBus WhatsApp चैटबॉट के जरिए आप किस तरह आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
– सबसे पहले अपनी व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में redBus चैटबॉट नंबर 8904250777 सेव करें।
– इसके बाद व्हाट्सऐप में जाएं और redBus Chatbot के नाम से सेव किए गए नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
– अब चैटबॉट आपका स्वागत करेगा और आपकी प्रीफर्ड लैंग्वेज पूछेगा। लैंग्वेज के लिए आप अंग्रेजी या हिंदी में से एक विकल्प चुन सकते हैं।
– इसके बाद ‘Book Bus Ticket’ ऑप्शन चुनें।
– फिर अपनी लोकेशन शेयर कें और वेरिफाई करें।
– इसके बाद अपनी यात्रा की जानकारी एंटर करें और ‘Continue’ पर टैप करें।
– आप चाहें तो अपनी जरूरत के मुताबिक, AC या non-AC, प्रीफर्ड डिपार्चर टाइम आदि जानकारी देने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
– अब अगले स्टेप में आपके द्वारा दी गई जानकारी जैसे टाइम और किराये के मुताबिक, बस की जानकारी दिख जाएगी।
– अब पैसेंजर डिटेल्स भरें और अपना ड्रॉपिंग पॉइन्ट सिलेक्ट करें।
– इसके बादअपनी जरूरत के मुताबिक, पेमेंट मेथड चुनें। पेमेंट WhatsApp, PhonePe या Gpay के जरिए की जा सकती है।
– टिकट कन्फर्मेशन मिलने के बाद आपको व्हाट्सऐप चैट पर टिकट की डिटेल और ई-टिकट मिल जाएगा।