WhatsApp banned over 71 lakh accounts in India: व्हाट्सऐप ने नवंबर 2023 में 71 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट बैन किए हैं। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपनी इंडिया मंथली रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। कंपनी ने 1 जनवरी 2024 को IT Rules, 2021 के तहत पब्लिश हुई रिपोर्ट में जानकारी दी कि 1 से 30 नवंबर के बीच कुल 71,96,000 अकाउंट बैन किए गए हैं।

मंथली रिपोर्ट के अनुसार, 19,54,000 अकाउंट को कंपनी ने खुद बंद किया और इन अकाउंट को किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था।

कैसे होती है भारतीय व्हाट्सऐप यूजर्स की पहचान

बता दें कि व्हाट्सऐप पर भारतीय यूजर्स की पहचान +91 फोन नंबर से होती है। दिसंबर 2023 में ही व्हाट्सऐप को 8841 शिकायतें भी मिलीं और कंपनी ने इनमें से 6 पर कार्रवाई भी की है। इसके अलावा Grievance Appellate Committee (GAC) से भी 8 रिपोर्ट्स मिली हैं। बता दें कि GAC को भारत सरकार ने गठित किया है और इसका मुख्य मकसद अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों को सुलझाना है।

व्हाट्सऐप का कहना है, ‘इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की तरफ से मिली शिकायतों की डिटेल और उन पर व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी रहती है। इसके अलावा, व्हाट्सऐप द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर अब्यूज को खत्म करने के लिए उठाए गए जरूरी फैसले भी शामिल हैं।’

व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर अब्यूज से निपटने के लिए कई उपाय जैसे नए सेफ्टी टूल ऑफर करता है। व्हाट्सऐप पर तीन अलग-अलग स्तर पर इसकी पहचान की जाती है- रजिस्ट्रेशन के समय, मैसेजिंग और निगेटिव फीडबैक के समय। अगर कोई यूजर एक अकाउंट को रिपोर्ट करता है तो विश्लेषकों की एक टीम इसकी जांच करती है और यह पता लगाती है कि इस अकाउंट को परमानेंट बैन करने जैसी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है या नहीं।

गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से लगातार प्राइवेसी और यूजर सेफ्टी को मेंटेन रखने के लिए सिक्यॉरिटी फीचर्स को रोल आउट कर रही है। कंपनी के पास एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, अनजान नंबर को म्यूट करना और Chat Lock जैसे फीचर्स शामिल हैं।