WhatsApp Passkeys Support: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सिक्यॉर करने के लिए लगातार नए फीचर्स रोल आउट करता रहाता है। अब Meta के मालिकाना हक वाले इस पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक नया फीचर रोल आउट किया गया है जिसके साथ यूजर्स पासवर्ड के बिना Passkey सेटअप कर सकेंगे।

बता दें कि फिलहाल यह फीचर ऐंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। Passkeys सपोर्ट को करीब एक महीने पहले बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।

आखिर Passkey है क्या?

कुछ नंबर्स या अक्षरों के शॉर्ट कॉम्बिनेशन को पासकी (Passkey) बोला जाता है। इस पासकी से किसी यूजर की पहचान की पुष्टि होती है और यह सुनिश्चित होता है कि सिर्फ ऑथराइज्ड डिवाइसेज पर ही आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है। किसी पासकी को सेटअप करने के लिए आप डिवाइस के फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट या PIN का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Passkey आखिरक क्रिएट कैसे करें

  1. – सबसे पहले व्हाट्सऐप की Settings में जाएं
  2. – इसके बाद ‘Passkeys’ पर टैप करें और ‘Create a passkey’ को सिलेक्ट करें
  3. – अब ऑन-स्क्रीन मिलने वाले दिशा-निर्देशों को फॉलो करें
  4. – इसके बाद आपसे डिवाइस के स्क्रीन लॉक को इस्तेमाल करने के लिए पूछा जा सकता है।

यह फीचर खासतौर पर तब काम आएगा जब आपको अपने अकाउंट में लॉगइन करने में परेशानी हो रही हो। यानी अब आप ट्रेडिशनल पासवर्ड याद रखने की जगह, अपने बायोमीट्रिक डेटा के साथ अपनी पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पासकी को सेटअप करने के लिए आपके पास ऐंड्रॉयड वर्जन 9 या ऊपर के वर्जन पर चलने वाली ऐंड्रॉयड डिवाइस का होना जरूरी है। इसके अलावा एक गूगल अकाउंट और एक इनेबल्ड लॉक स्क्रीन की भी जरूरत होती है। इके अलावा आपके फोन में Google Play Store का भी लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।

व्हाट्सऐप का कहना है कि पासकी सपोर्ट सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स को आने वाले हफ्तों और महीनों में धीरे-धारे रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए पासकी सपोर्ट को रोल आउट किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि WhatsApp ने X (Twitter) पर नए पासकी सपोर्ट फीचर रोल आउट किए जाने का ऐलान किया।

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में Google ने भी पर्सनल अकाउंट्स के लिए डिफॉल्ट लॉगइन मेथड के तौर पर Passkeys अपनाने की शुरुआत कर दी है।