विदेश यात्रा करने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन और ट्रैवल प्रोसेस काफी परेशानी भरी लगती है। सरकार ने इसे आसान बनाने का प्रयास किया है। इसके लिए भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट पेश किया है। यह कदम पासपोर्ट सेवा को डिजिटल बनाने की योजना का हिस्सा है, जिसे PSP 2.0 कहा जाता है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ई-पासपोर्ट को शुरुआत में 1 अप्रैल, 2024 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया गया था। मौजूदा समय में, भारत भर में सिर्फ कुछ ही पासपोर्ट कार्यालयों के पास इन पासपोर्ट जारी करने की सुविधा है। लेटेस्ट अपडेट से पता चलता है कि ई-पासपोर्ट मौजूदा समय में चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, गोवा, जम्मू, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर और रांची जैसे शहरों में स्थित चुनिंदा पासपोर्ट केंद्रों पर उपलब्ध हैं।
क्या है ई-पासपोर्ट?
यह एक कॉन्टैक्टलेस चिप होती है, इसे आम तौर पर पीछे या सामने के कवर में लगाया जाता है। इसकी मदद से एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन और ट्रैवल प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। आप ई-पासपोर्ट को उसके सामने वाले कवर पर छपे सुनहरे रंग के चिप लोगो से पहचान सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन?
– सबसे पहले पासपोर्ट सर्विस ऑनलाइन पोर्टल पर साइन अप करें।
– साइन अप करने के बाद अब इसमें लॉगिन करें।
– अब नए “नए पासपोर्ट/पासपोर्ट के पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें” विकल्प चुनें।
– यदि आपके पास इस प्रकार का पासपोर्ट पहले कभी नहीं रहा है, तो “नया” चुनें।
– यदि आप किसी मौजूदा पासपोर्ट का नवीनीकरण कर रहे हैं, तो “पुनः जारी” चुनें।
– फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और अपने पसंदीदा पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट लें।
– रसीद प्रिंट कर लें या अपॉइंटमेंट वाले दिन के लिए एसएमएस कन्फर्मेशन को संभाल कर रखें।
– तय डेट पर वेरीफिकेशन के लिए और बायोमेट्रिक कैप्चर के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ चुने हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएं।
ई-पासपोर्ट की खास बातें
– भारत का नया ई-पासपोर्ट एक ऐसी एडवांस टेक अपग्रेड के साथ आता है जो इसे ज्यादा सुरक्षित बनाती है।
– ई-पासपोर्ट के आगे के कवर में एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है।
– इस चिप में आपकी कई जानकारी ( जैसे – उंगली के निशान, आपकी फोटो और आंख की स्कैन) होती है।
– इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म की तारीख, पासपोर्ट नंबर भी होती है।
– यह चिप बिना छुए काम करती है और जानकारी को सुरक्षित तरीके से भेजती है।
– यह पासपोर्ट दुनिया के नियमों (ICAO) के हिसाब से बनाया गया है।