सोशल मीडिया (Social Media) आज के वक्त में लोगों की लाइफ का एक अहम पार्ट बन गया है और इस पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल होते रहे हैं। एक्स यानी पूर्व ट्विटर (X Twitter) पर भी यूजर्स का समंदर है और अब एक्स पर एक दिलचस्प ट्रेंड वायरल हो रहा है, जो कि क्लिक हियर ट्रेंड (Click Here Trend) हैं। अब आखिर यह क्या है, चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं, क्योंकि रानजीति से लेकर खेल सभी क्षेत्र के यूजर्स इस क्लिक हिय ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।

दरअसल, पिछले दो तीन दिनों से जब भी लोग अपना एक्स ओपन कर रहे हैं, उन्हें क्लिक हियर ट्रेंड वाली अनेक पोस्ट दिख रही हैं। लोकसभा चुनावों का दौर है, तो राजनीतिक दल भी इस ट्रेंड का यूज कर रहे हैं। इसमें बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, सभी शामिल हैं।

बता दें कि यह ट्रेंड केवल एक फीचर की देन है, जो कि ऑल्ट टेक्स्ट फीचर है। इसकी शुरुआत काफी पहले ही हो गई थी। एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन मिलता है लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन भी देता है।

इस ऑल्ट टेक्स्ट फीचर का इस्तेमाल करके हजार शब्द लिखे जा सकते हैं। एक्स के मुताबिक इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होता है, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं।

बता दें कि क्लिक हियर के साथ दिखाए गए तीर के निशान के पास बाई तरफ छोटा सा ALT लिखा हुआ है। जैसे ही कोई ALT पर क्लिक करता है तो उसमें एक डिस्क्रिप्शन बॉक्स ओपन हो जाता है। इस डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आप 1000 कैरेक्टर तक मैसेज लिख सकते हैं। इसके जरिए लोग अलग-अलग तरह के संदेश दे रहे हैं।