Lockdown Mode: कई शीर्ष विपक्षी नेताओं और कुछ पत्रकारों को मंगलवार (31 अक्टूबर) को उनके Apple iPhones पर ‘state-sponsored attackers’ से जुड़े मैसेज और ईमेल मिले। साफ शब्दों में समझाएं तो इन ईमेल और संदेशों में कहा गया कि केंद्र सरकार उनके iPhones को हैक करने की कोशिश कर रही है। इस नोटिफिकेशन में इन यूजर्स को बताया गया कि उनके ऐप्पल आईफोन को हैक करने की कोशिश हो रही है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वे किस तरह अपने iPhones में मौजूद ‘Lockdown Mode’ को एक्टिवेट करके खुद को सेफ रख सकते हैं।

बता दें कि सबसे पहले तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ऐप्पल से मिले टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के स्क्रीन शॉट X (Twitter) पर शेयर किए। उन्होंने कहा कि सरकार उनके फोन व ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor), शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा (Pawan Khera), आप सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadha), सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कुछ और नेताओं ने भी ऐप्पल से मिले मैसेज और ईमेल में मिले अलर्ट से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल द्वारा इस तरह के नोटिफिकेशन उस समय भेजे जाते हैं जब कोई संदेहास्पद एक्टिविटी होती है। 2021 के आखिर से ‘राज्य प्रायोजित अटैक’ यानी सरकार द्वारा हैकिंग का शक होने पर कंपनी किसी यूजर्स को इस तरह के मैसेज भेजकर आगाह करती है। अब तक 150 से ज्यादा देशों में इस तरह के मैसेज लोगों को भेजे जा चुके हैं। हालांकि, ऐप्पल ने इस पूरे विवाद के बीच बयान जारी कर कहा है कि वो हैकिंग के खतरे को लेकर दी जाने वाली चेतावनी के प्रोसेस के बारे में कुछ नहीं कह सकती। ऐसा करने से स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स सजग हो जाएंगे और फिर उनकी एक्टिविटीज का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा।

किसी तरह के हैकिंग अटैक की पहचान होने पर iPhone यूजर्स को क्या करना चाहिए?
बता दें कि जिन यूजर्स के आईफोन को हैक करने की कोशिश की जाती है, उन्हें भेजे जाने वाली नोटिफिकेशन में डिवाइस को प्रोटेक्ट करने और प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त स्टेप्स अपनाने को भी कहा जाता है। ऐप्पल द्वारा सुझाए जाने वाले कुछ आम सिक्यॉरिटी टिप्स के बारे में जानें…

– डिवाइसेज को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट रखें। लेटेस्ट वर्जन में हमेशा सबसे नए सिक्यॉरिटी पैच रहते हैं।

– डिवाइस के लिए पासकोड सेट करें

– टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें और Apple ID के लिए एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें

– ऑफिशियल App Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें

– हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें

– अनजान सोर्स से आने वाले लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें

इसके अलावा, ऐप्पल का कहना है कि फोन में Lockdown Mode एक्टिवेट करना भी सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया रहता है। बता दें कि इस फीचर को खासतौर पर गंभीर और बड़े साइबर अटैक से यूजर्स को सेफ रखने के इरादे से डिजाइन किया गया है।

ऐप्पल का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे करें टर्न ऑन?

Lockdown Mode एक स्पेशल फीचर है जिसे ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया है। इस फीचर को खासतौर पर उन बड़े स्पाईवेयर अटैक से यूजर्स को बचाने के लिए लाया गया है जो यूजर्स की डिवाइस और डेटा को हैक करते हैं।

Apple lockdown mode

जब आप Lockdown Mode एक्टिवेट करते हैं तो आपकी डिवाइस एक हाई सिक्यॉरिटी ज़ोन में एंटर कर जाती है। यानी बहुत सारे फंक्शन को डिसेबल या फिर प्रतिबंधित कर दिया जाता है। उदाहरण के लिए, आप अपने आईफोन से मैसेज में किसी तरह के अटैचमेंट, लिंक या लिंक प्रिव्यू ना तो रिसीव कर सकेंगे और ना ही उन्हें किसी को भेज सकेंगे। इसके जरिए हैकर्स को यूजर्स की पर्सनल डिटेल को एक्सेस करने से रोकने के लिए होता है।

बता दें कि ऐप्पल का यह ‘Lockdown Mode’ फीचर iOS 16 और इसके ऊपर के वर्जन पर चल रही डिवाइस पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा iPadOS 16, Watch OS 10, MacOS Ventura और इनके बाद के सभी वर्जन पर चल रही डिवाइसेज पर भी इस हाई-प्रोफाइल फीचर को एक्टिव किया जा सकता है। ऐप्पल का दावा है कि इस तरह के स्पाईवेयर अटैक बहुत ही कम होते हैं और इन्हें किसी खास व्यक्ति को टारगेट करने के लिए ही प्रायोजित किया जाता है। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपकी डिवाइस या डेटा खतरे में है तो आप इसे टर्न ऑन कर सकते हैं। जानें टर्न ऑन करने का तरीका…

  • – सबसे पहले अपने Apple iPhone की Settings में जाएं
    – इसके बाद Privacy & Security ऑप्शन में जाएं
    -और फिर Lockdown Mode पर दिख रहे टॉगन को On दें