Vu Smart TV, smart tv made in india, indian smart tv brands: अगर आप भी घर के लिए नॉन-चाइनीज़ android tv खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज अमेरिकन कंपनी वीयू (Vu Smart tv) ने अपनी वीयू सिनेमा स्मार्ट टीवी (Vu Cinema Smart TV) के दो नए वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए हैं।
32 inch smart tv का रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है और यह एचडी एलईडी स्क्रीन से लैस है। वहीं smart tv 43 inch का रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और यह फुल एचडी स्क्रीन के साथ आएगा।
Vu Cinema Smart TV Features
नए Vu Smart Tv Series ए+ ग्रेड आईपीएस पैनल और अडैप्टिव लूमा कंट्रोल के साथ आते हैं जो पिक्चर को एन्हांस करता है। क्रिकेट मोड, पीसी और गेम मोड के अलावा टीवी डिजिटल MPEG नॉयस रिडक्शन के साथ आते हैं। ऑडियो की बात करें तो नए Android Tv में 40 वॉट इन-बिल्ट साउंडबार है। साउंड एक्सपीरियंस को एन्हांस करने के लिए डॉल्बी ऑडियो प्रोसेसिंग भी मौजूद है।
सॉफ्टवेयर: वीयू सिनेमा स्मार्ट टीवी सीरीज़ ( Vu 32 inch smart tv) में दिए सॉफ्टवेयर की बात करें तो टीवी एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। टीवी में यूजर को Google Play Store, गूगल गेम्स, गूगल मूवीज़ और Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Hotstar जैसे ऐप्स भी मिलेंगे। टीवी Apple AirPlay और Google Chromecast भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: Vu Cinema TV में 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। टीवी वीयू एक्टीवॉयस रिमोर्ट के साथ आता है, रिमोट पर आपको प्राइम वीडियो, यूट्यूब, हॉटस्टार और गूगल प्ले बटन मिलेंगे।
कनेक्टिविटी: बात अगर कनेक्टिविटी की करें तो Vu Cinema TV 32 inch मॉडल में दो एचडीएमआई, एक यूएसबी, एक हेडफोन जैक, 1 ऑप्टिकल, 1 लैन, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट मिलेगा। 43 inch smart tv मॉडल में 3 एचडीएमआई, दो यूएसबी, एक हेडफोन, एक ऑप्टिकल, एक लैन, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है।
Vu Cinema Smart TV Price in India
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए Android Tv वेरिएंट Flipkart पर लिस्ट कर दिए गए हैं। 32 inch Vu Cinema TV की कीमत 12,999 रुपये तो वहीं 43 इंच वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। नए वेरिएंट ( vu 43 inch smart tv) की सेल 23 जून से शुरू होगी।
Pan Aadhaar Link: पैन और आधार कार्ड लिंक है या नहीं? ऐसे करें चुटकियों में पता, तरीका है बहुत आसान

