Himachal Election 2022 Date: चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों में डिजिटल टूल के इस्तेमाल पर खासा जोर दिया।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (भारत निर्वाचन आयोग) ने बताया कि Voter Helpline ऐप जरिए वोटर्स को बहुत सारी सुविधाएं घर बैठी मिलेंगी। इसके अलावा cVIGIL नाम के एक ऐप से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। Know Your Candidate (KYC) ऐप्लिकेशन में चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने KYC ऐप से जुड़ी जानकारी शेयर की।

आपको बताते हैं इन सभी ऐप्स के बारे में विस्तार से…

Voter Helpline App

वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए अब मतदाता घर बैठे ही चुनाव के दौरान बहुत सारे काम कर पाएंगे। पहले मतदाताओं के लिए ये सभी फीचर्स या तो फिजिकल फॉरमेट या फिर अलग-अलग वेबसाइट और ऐप्स के जरिए उपलब्ध थे। लेकिन 2020 में इस ऐप के लॉन्च होने के बाद वोटर्स को बहुत सारी सुविधाएं एक क्लिक पर ही मिल गईं।

– वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए देश के वोटर्स इलेक्टोरल रोल में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।


– इसके अलावा ऐप से ही वोटर रजिस्ट्रेशन ऐंड मोडिफिकेशन के लिए फॉर्म सबमिट किया जा सकता है।


– वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए डिजिटल फोटो वोटर स्लिप भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।

– अगर वोटर की कोई शिकायत हा या फिर चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार से जुड़ी कोई जानकारी लेनी हो तो इस ऐप में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

-सबसे खास कि इस ऐप के जरिए वोटर चुनाव के दौरान मतगणना के समय रियल-टाइम रिजल्ट देख सकते हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अभीतक 19 मिलियन (1.9 करोड़) यूजर्स ने Electoral Roll में अपना नाम सर्च करने के लिए Voter Helpline Mobile Application का इस्तेमाल किया है। इस ऐप को अभी तक कुल 2.16 करोड़ या 21 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Know your candidate (KYC) App Details

चुनाव आयोग द्वारा डिवेलप किया गया KYC ऐप ऐंड्रॉयड व iOS दोनों प्लैटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इस ऐप में किसी भी उम्मीदवार से जुड़ा पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मामला है तो उससे जुड़ी जानकारी भी वोटर इस ऐप में देख सकेंगे। इस ऐप के जरिए नागरिक किसी भी कैंडिडेट चाहें वह आपराधिक मामलों शामिल हो या ना हो, उसके बारे में जान पाएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवार के आपराधित मामलों की जानकारी सामने होने से नागरिक सशक्त होंगे।

जैसा कि हमने बताया कि Know your Candidate (KYC) ऐप, प्ले स्टोर व ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

प्ले स्टोर से डाउनलोड के लिए लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.ksa

ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड के लिए लिंक
https://apps.apple.com/in/app/kyc-eci/id1604172836

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए मौजूद Suvidha Portal की भी जानकारी दी। इस ऐप के जरिए चुनाव में खड़े होने वाले कैंडिडेट/पॉलिटिकल पार्टी ऑनलाइन नॉमिनेशन और ऐफिडेविट दे सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए रैली, मीटिंग आदि के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।