Airtel Recharge Plan, Jio Plans, Vodafone Recharge Plans: अगर आप भी अपने लिए ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें डेटा ज्यादा मिलता हो और प्लान की कीमत भी कम हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे जो डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग आदि की सुविधा से लैस हैं।
Airtel 98 Plan Details: अगर आप 100 रुपये से कम में 28 दिनों की वैधता वाला ऐसा प्लान खोज रहे हैं जिसके साथ ज्यादा डेटा मिलता हो तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के 98 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा दिया जाता है।
98 रुपये वाले Airtel Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एक बात जो गौर करने वाली बात वह यह है कि इस एयरटेल प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।

Airtel Recharge Plan: जानें, एयरटेल प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)
Reliance Jio 98 Plan: एयरेटल की प्रतिद्धंदी कंपनी Reliance Jio के पास भी 100 रुपये से कम में डेटा वाला प्लान उपलब्ध तो है लेकिन रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले प्लान के साथ केवल 2GB डेटा ही दिया जाता है।
एयरटेल और रिलायंस जियो के प्लान में अगर अंतर की बात करें तो जियो प्लान के साथ जियो टू जियो तो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, साथ ही जियो यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इतना ही नहीं, जियो ऐप्स का भी एक्सेस दिया जाता है।

Reliance Jio Recharge Plan: जानें, रिलायंस जियो प्लान के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)
Vodafone 129 Plan Details: वोडाफोन के पास 100 रुपये से कम में ज्यादा डेटा वाला प्लान तो नहीं है। यदि आप वोडाफोन यूजर हैं तो बता दें कि कंपनी के 129 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, 2GB डेटा, 300 एसएमएस दिए जाते हैं। 129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Vodafone Recharge Plan: जानें, वोडाफोन प्लान के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)
दो सेल्फी कैमरे वाला Poco X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, सेल तारीख और ऑफर्स
WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें