Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोना वायरस के चलते हाल ही में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन (Vodafone) इस स्थिति में अपने यूजर्स को चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ अतिरिक्त डेटा मुहैया करा रही हैं।
वर्क फ्रॉम होम (Work From Home Plans) करने वाले लोगों को एक्सट्रा डेटा मिलने से राहत मिलेगी। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन के कौन-कौन से ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जिनके साथ यूजर्स को अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।
Reliance Jio 4G data vouchers
एक्सट्रा डेटा के लिए रिलायंस जियो के पास 4जी डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं और अब इनके साथ यूजर्स को पहले के मुकाबले एक्सट्रा डेटा मुहैया कराया जा रहा है।
Reliance Jio 11 Data Voucher: रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ 800 एमबी डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 75 मिनट्स दिए जा रहे हैं।
Reliance Jio 21 Data Voucher: रिलायंस जियो के 21 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 2GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मिनट्स दिए जा रहे हैं। पहले इस प्लान के साथ 1GB डेटा मिलता था लेकिन यह प्लान अब एक्सट्रा डेटा के साथ आ रहा है।
Reliance Jio 51 Data Voucher: रिलायंस जियो के 51 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 500 मिनट्स दिए जा रहे हैं। पहले इस प्लान के साथ केवल 3 जीबी डेटा मिलता है।
Reliance Jio 101 Data Voucher: रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 12GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं।
याद करा दें कि पहले इस प्लान के साथ सिर्फ6 जीबी डेटा दिया जाता था। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऊपर बताए गए चारों डेटा वाउचर्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक ही रहेगी।
Vodafone Data Packs
बता दें कि वोडाफोन के पास तीन डेटा एड-ऑन पैक उपलब्ध हैं। इन पैक्स की कीमत 16 रुपये से शुरू होकर 98 रुपये तक जाती है। आइए अब आपको इन पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vodafone 16 Plan: 16 रुपये वाले इस पैक के साथ वोडाफोन यूजर को 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मुहैया कराया जाता है।
Vodafone 48 Plan: 48 रुपये वाले इस वोडाफोन रीचार्ज पैक के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा मुहैया कराया जाता है।
Vodafone 98 Plan: 98 रुपये वाले इस वोडाफोन रीचार्ज पैक के साथ यूजर को 6GB डेटा दिया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।
केवल यही नहीं, वोडाफोन के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान भी मौजूद हैं जिनके साथ कंपनी दोगुना डेटा दे रही है। आइए अब आपको वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vodafone 249 Plan
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 1.5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसका मतलब प्लान के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
Vodafone 399 Plan
399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 1.5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। प्लान के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा, रोज 100 एसएमएस और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Vodafone 599 Plan
599 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 1.5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। प्लान के साथ हर दिन 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
ऊपर बताए गए सभी वोडाफोन प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
Airtel Data Packs
एयरटेल के पास दो डेटा एड-ऑन पैक उपलब्ध हैं। Airtel 48 Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस पैक के साथ यूजर को कुल 3GB डेटा दिया जाता है। वहीं, 98 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 6GB डेटा मुहैया कराया जाता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Airtel और Vodafone के 6GB डेटा वाले प्लान्स, जानें वैलिडिटी और बेनिफिट्स
Work From Home Plan: Reliance Jio के इस प्लान में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जानें वैलिडिटी