Vodafone Recharge Plans: वोडाफोन-आइडिया के तीन प्रीपेड प्लान्स अब और भी फायदेमंद हो गए हैं। जी हां, वोडाफोन-आइडिया (Idea Recharge Plans) अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को दोगुना डेटा मुहैया करा रही है। आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जिनमें दोगुना डेटा का बेनिफिट दिया जा रहा है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन-आइडिया के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले तीन रीचार्ज प्लान में अब यूजर्स को ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। यह नया ऑफर वोडाफोन और आइडिया दोनों ही प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
बता दें कि यह नया ऑफर 22 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ माय वोडाफोन, माय आइडिया और दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उठाया जा सकता है।
वोडाफोन-आइडिया के तीनों ही प्लान हर रोज 1.5GB डेटा के साथ आते हैं, लेकिन इस ऑफर के तहत यूजर्स को दोगुना डेटा मुहैया कराया जा रहा है। इसका मतलब अब यह प्लान हर दिन 3GB डेटा के साथ आ रहे हैं।
Vodafone-Idea Prepaid Plans
Vodafone 599 Plan Details: 599 रुपये वाले वोडाफोन-आइडिया (Idea 599 Plan) प्लान के साथ अब यूजर को 252GB डेटा (हर दिन 3 जीबी डेटा) मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
Vodafone 249 Plan Details: 249 रुपये वाले वोडाफोन-आइडिया (Idea 249 Plan) के साथ यूजर को 84GB डेटा मिलेगा (हर रोज 3 जीबी डेटा)। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

vodafone plans 2020: जानें, वोडाफोन-आइडिया प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)
Vodafone 399 Plan Details: 349 रुपये वाले वोडाफोन-आइडिया (Idea 399 Plan) के साथ भी प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा, प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 168GB डेटा के साथ आ रहा है।
तीनों प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और ओटीटी (OTT) ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
वोडाफोन यूजर को प्लान्स के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) का तो वहीं दूसरी तरफ आइडिया प्रीपेड यूजर को आइडिया मूवी एंड टीवी मोबाइल ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Realme X मिल रहा 2949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट
Realme 5s, Redmi Note 7 Pro: 10,000 रुपये के बजट में खरीदें 48MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स