Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए अब वोडाफोन ने अपना एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को कंपनी ने उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना हाइ स्पीड का 3GB डेटा मिलेगा। इसमें यूजर को 3G और 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। मतलब इस प्लान में कुल 84GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 349 रुपए है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी वोडाफोन ने 569 रुपए का रीचार्ज पैक पेश किया था। इसमें भी ग्राहकों को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 3GB डेटा दिया जाता है। हालांकि, दोनों प्लान में अंतर वैधता का है। 569 रुपए वाले वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है, जबकि लेटेस्ट 349 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Airtel 349 Plan: एयरटेल के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 3 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है, लेकिन शर्त है कि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है और पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इससे ज्यादा कॉलिंग पर चार्ज देना होगा। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

JIO 349 plan: JIO के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है। इसमें अनलिमिटे कॉलिंग के लिए कोई शर्त नहीं है। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।