Vodafone-Idea ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड प्लान को रिवाइज कर दिया है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने 409 रुपये और 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान अपडेट किए हैं, और अब इनमें ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन के इन दोनों रिचार्ज प्लान में SMS, कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। दोनों ही प्लान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले वाले दाम पर ही उपलब्ध होंगे। कंपनी एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान में 4जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इससे पहले Vi के प्लान में डबल डेटा ऑफर के तहत 4 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन नवंबर, 2021 में टैरिफ प्लान महंगे होने के बाद कंपनी ने इन प्लान को बंद कर दिया था।
जैसा कि हमने बताया कि कंपनी ने 409 और 475 रुपये वाले प्लान में डेटा बेनिफिट बढ़ा दिया है। अब इन प्लान में पहले की तुलना में 1 जीबी ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि सबसे पहले 91Mobiles ने इन प्लान के अपडेट होने से जुड़ी जानकारी दी। जानते हैं Vi के इन दोनों प्लान में क्या-कुछ ऑफर किया जा रहा है।
Vodafone Idea का 409 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के 409 रुपये वाले प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ज्यादा डेटा खर्च करते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं इसके अलावा इस प्लान में Hero Unlimited बेनिफिट भी मिलते हैं- जैसे Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights। इसके अलााव प्लान में Vi Movies & TV VIP का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
बता दें कि कंपनी ने पहले से प्लान में मिल रहे फायदों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन डेटा बेनिफिट बढ़ा दिया है। पहले इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता था, लेकिन अब डेटा को 1 जीबी बढ़ाकर 3.5 जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है। यानी कुल मिलाकर ग्राहक अब प्लान में पहले की तुलना में 28 जीबी ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vodafone Idea का 475 रुपये वाला प्रीपेड
वोडाफोन आइडिया के 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए हैं जो बहुत ज्यादा डेटा हर दिन इस्तेमाल करते हैं। वोडाफोन आइडिया में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट और Vi Movies & TV VIP का एक्सेस भी मिलता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिट 28 दिन है।
हालांकि, वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में अब 3 जीबी की जगह 4जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसका मतलब है कि अब प्लान में कुल 28 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि इंडस्ट्री में वोडाफोन आइडिया का यह एकमात्र प्लान है जिसमें 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, इन दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।