रिलायंस जियो, एयरटेल की तरह ही अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी कोरोना संक्रमण के कारण अपने कुछ यूजर्स को 49 रुपये का रिचार्ज प्लान मुफ्त में देने का ऐलान कर दिया है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 150 रुपये से कम कीमत में आने वाले मंथली रिचार्ज प्लान के बारे में। इन प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी और डेली करीब 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
रिलायंस जियो ने जहां अपने जियो फोन यूजर्स को 300 मिनट कॉल और एक के साथ एक रिचार्ज मुफ्त का प्लान दिया था। इसके बाद एयरटेल ने ऐलान किया कि वह कम आय वाले लोगों को 49 रुपये का रिचार्ज मुफ्त देगा और 79 रुपये के रिचार्ज में डबल बेनेफिट्स देगा। अब ऐसा ही फैसला Vi ने लिया है, जिसमें 49 रुपये का प्लान मुफ्त और 79 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में डबल बेनेफिट्स मिलेंगे। आइये जानते हैं 150 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्रीपेड मंथली रिचार्ज के बारे में।
जियो के 150 रुपये से सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान हैं लेकिन मंथली रिचार्ज सिर्फ दो ही हैं। एक की कीमत 129 रुपये है, जिसमें 28 दिन की अनलिमिटेड कॉल, कुल 2 जीबी डाटा और कुल 300Sms मिलते हैं। इसके अलावा एक 149 रुपये का प्लान है, जिसमें 24 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, डेली 1 जीबी डाटा, रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे।
एयरटेल के 150 रुपये से सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 150 रुपये से कम में दो मंथली रिचार्ज प्लान देता है, जिनकी कीमत जियो की तरह है 129 रुपये और 149 रुपये है। लेकिन इनके बेनेफिट्स अलग-अलग हैं। एयरटेल 149 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी, कुल 2 जीबी डाटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देता है। इसके अलावा 129 रुपये के प्लान में 24 दिन तक अनलिमिटेड कॉल, कुल 300 SMS और 1 जीबी डाटा मिलता है।
वोडाफोन आइडिया (vi) के मंथली रिचार्ज प्लान
जियो और एयरटेल की तरह ही वोडाफोन-आइडिया भी 129 रुपये और 149 रुपये का रिचार्ज प्लान है लेकिन बेनेफिट्स अलग-अलग हैं। वोडाफोन 129 रुपये के रिचार्ज में 24 दिन की वैलिडिटी, 300 SMS और कुल 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा 149 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, कुल 3GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं।