Vi 4GB Data Plans: Vodafone Idea यानी वीआई के पास यूज़र्स की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स उपलब्ध हैं। आप भी अगर वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो हम आज ऐसे Vi Plans के बारे में बात करेंगे जो हर रोज 4 जीबी डेटा ऑफर करते हैं।
इन प्लान्स की एक खास बात यह है की नीचे बताए गए सभी प्लान्स के साथ यूज़र्स को वीकेंड रोल-ओवर की सुविधा मिलती है, इसका मतलब सोमवार-शुक्रवार के बीच आपका बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
Vodafone Idea Prepaid: Vi 299 Plan
299 रुपये वाले वीआई प्लान के साथ भी Double Data ऑफर किया जा रहा है, हर रोज 4GB (2 जीबी के साथ अतिरिक्त 2 जीबी) डेटा दिया जाता है। किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब ये प्लान यूज़र्स को कुल 112GB डेटा ऑफर करता है।
Vodafone Idea Plans: Vi 449 Plan
449 रुपये वाले इस वीआई प्लान के साथ डबल डेटा ऑफर किया जा रहा है। यूज़र को इस प्लान में हर रोज 4GB (2 जीबी+2 जीबी) हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस Vi Plan के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसका मतलब ये प्लान कुल 224GB डेटा प्रदान करता है।
Vodafone Idea Recharge: Vi 699 Plan
699 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 4GB (2 जीबी डेटा के साथ डबल डेटा ऑफर के तहत 2 जीबी एक्सट्रा डेटा) डेटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 10: 25,000 रुपये सस्ते में बिक रहा सैमसंग का ये दमदार स्मार्टफोन, जानें जरूरी डिटेल्स
डेटा और कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, इसका मतलब इस प्लान में यूज़र्स को कुल 336GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें- 15 हजार से कम में मिलेंगे 6GB रैम वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
अन्य बेनिफिट्स
यूज़र्स को Vi Movies और टीवी का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। MPL पर पसंदीदा गेम को खेलने के लिए 125 रुपये का सुनिश्चित बोनस कैश दिया जाता है। प्रतिदिन Zomato पर फूड ऑर्डर करने पर फ्लैट 75 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।