Vi Max Plan Launched: Vodafone Idea ने 2 अक्टूबर को अपने ग्राहकों के लिए नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिए। वोडाफोन आइडिया ने Vi Max नाम से नए प्लान पेश किए हैं जिनमें सब्सक्राइबर्स को ‘ज्यादा डेटा, ज्यादा कंट्रोल, ज्यादा सुविधाएं और सबसे अलग कॉन्टेन्ट’ ऑफर किया जाता है। नए प्लान की कीमत, वोडाफोन आइडिया के पिछले प्लान जितनी ही रखी गई है।

Vi Max Plan Benefits

Vi Max प्लान को लाइव कर दिया गया है और यह देशभर के नए व मौजूदा Vi यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि नए प्लान में OTT एक्सेस के साथ ज्यादा डेटा व SMS ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा इन प्लान में ग्राहकों को ज्यादा कंट्रोल और प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस भी मिलेगी।

नए Vi Max प्लान की कीमत 401 रुपये से लेकर 1101 रुपये तक है। इन प्लान में Night Unlimited फायदे मिलते हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड कॉल और डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लान में हर महीने 3000 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

Vi Max Plan Price

Vi Max कैटिगिरी में कंपनी ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 401 रुपये, 501 रुपये, 701 रुपये और REDX 1101 रुपये है।

401 रुपये वाले प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 जीबी डेटा, 12 महीने के लिए Sony Liv का एक्सेस, Vi Movies & TV और Hungama म्यूजिक के फ्री एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलती है।

501 रुपये वाले प्लान की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल जैसे फायदे मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार और ऐमजॉन प्राइम का फ्री एक्सेस भी ऑफर किया जाता है।

701 रुपये वाले Vi मैक्स प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 12 महीने के लिए फ्री है। जबकि इस प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है।

REDX 1101 प्लान में टेलिकॉम कंपनी अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती है। इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार का सुपर सब्सक्रिप्शन और Sony Liv का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 12 महीने के लिए फ्री मिलता है।

Vi Max प्लान को रिचार्ज करने पर MakeMyTrip के जरिए वोडाफोन आइडिया, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर छूट दे रही है। इसके अलावा 2999 रुपये की कीमत वाला 7 दिन का इंटरनैशनल रोमिंग पैक और डोमेस्टिक व इंटरनैशनल एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी नए रेडएक्स 1101 रुपये वाले प्लान में फ्री है।