Happy New Year 2023- Vi Launches 25 and 55 rs plan: Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुपचाप लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों Vi प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर Data सेक्शन में लिस्ट कर दिया गया है। इन प्लान की कीमत 25 रुपये और 55 रुपये है। इनमें से किसी भी प्लान को रिचार्ज कराने पर एड-फ्री म्यूजिक एक्सेस मिलता है। बता दें कि Vi ने Hungama Music के साथ साझेदारी की है, जिसके चलते कंपनी के रिचार्ज प्लान में फ्री म्यूजिक की सुविधा दी जा रही है।

बता दें कि 25 और 55 रुपये वाले नए Vi रिचार्ज प्लान को सब्सक्राइब करने से पहले आपके पास एक ऐक्टिव बेस प्लान होना चाहिए क्योंकि ये दोनों 4जी डेटा वाउचर हैं। बता दें कि अभी तक देश में वोडाफोन आइडिया ने अपनी 5G Services उपलब्ध नहीं कराई हैं, इसलिए ग्राहकों को इन रिचार्ज प्लान में 4G हाई-स्पीड डेटा ही मिलेगा। आपको बताते हैं इन दोनों नए Vi डेटा वाउचर में मिल रहे बेनिफिट के बारे में…

Vi 4G Rs 25 recharge

25 रुपये वाले Vi डेटा वाउचर में ग्राहकों को 1.1 जीबी हाई-स्पीड 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा का फायदा 24 घंटे तक लिया जा सकता है। इस प्लान में 7 दिन के लिए ऐड-फ्री म्यूजिक भी मिल रहा है। अगर आप ऐड-फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन नहीं चाहते तो आप कंपनी का 19 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर भी ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 दिन है।

Vi 4G Rs 55 recharge

बात करें 55 रुपये वाले Vi रिचार्ज प्लान की तो इस प्लान में ग्राहकों को 3.3GB 4जी हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है। 25 रुपये वाले प्लान की तरह ही इसमें भी ऐड-फ्री मिलता है लेकिन ग्राहक एक महीने तक इसका फायदा ले सकते हैं।

और अगर आपको म्यूजिक बेनिफिट नहीं चाहिए तो आप 75 रुपये वाले Vi प्लान को ले सकते हैं। इस प्लान में 7 दिनों के लिए 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है।

ध्यान रखने वाली बात है कि Vi के इन दोनों डेटा वाउचर को सब्सक्राइब करने से पहले आपके पास एक ऐक्टिव बेसक प्लान होना जरूरी है।