Vodafone Idea New Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में दो नए बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। Vi के इन दोनों प्लान की कीमत 150 रुपये से कम है और अभी ये चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध हैं। बता दें कि वोडाफोन के इन प्रीपेड प्लान को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो कम कॉल करते हैं और इंटरनेट भी कम इस्तेमाल करते हैं। जो यूजर्स बिना ज्यादा पैसा खर्च करे अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, Vi के नए प्लान उन्हीं यूजर्स के लिए हैं।

128 रुपये वाला Vi रिचार्ज प्लान

Vi के दोनों नए प्लान में 128 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है और इसकी वैलिडिटी 18 दिन है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को 100MB डेटा मिलता है और अधिकतर समय वाई-फाई से कनेक्ट रहने वाले यूजर्स के लिए इतना डेटा पर्याप्त है। इसके अलावा 10 लोकल ऑन-नेटवर्क नाइट मिनट भी इस रिचार्ज में मिलते हैं। ग्राहक इन कॉलिंग मिनट का फायदा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उठा सकते हैं। हालांकि, सभी लोकल और नेशनल कॉल करने के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से पैसे देने होंगे। प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलती है।

Samsung Galaxy S23 पर धमाकेदार डील, 40000 से भी कम में मिल रहा यह फोन, जानें इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

138 रुपये वाला Vi रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया के 138 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में भी 128 रुपये वाले प्लान वाले ही फायदे मिलते हैं। इस रिचार्ज पैक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 100MB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा सभी लोकल व नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज देना होगा। प्लान में SMS का फायदा नहीं मिलता है।

बता दें कि 128 रुपये और 138 रुपये वाले ये दोनों नए रिचार्ज प्लान फिलहाल सभी टेलिकॉम रीजन में उपलब्ध नहीं है। और महाराष्ट्र व गोवा, कर्नाटक, चेन्नई, केरल और कोलकाता जैसे लिमिटेड सर्किल में उपलब्ध हैं।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए शुरु हुई ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जानें स्पेशल एंट्री दर्शन कब से होंगे

गौर करने वाली बात है कि Vi ने हाल ही में एक नया ‘Super Hero’ प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए है जो बहुत सारा इंटरनेट खर्च करते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अनलिमिटेड मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा हाल ही में Vi ने आधिकारिक पुष्टि की है कि कंपनी चुनिंदा सर्किल में 5G सर्विसेज रोलआउट कर रही है। लेकिन अभी तक किन एरिया में 5जी सर्विस उपलब्ध है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।