Vodafone Idea Rebranding: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अब नए VI ब्रांड नेम के साथ उपलब्ध होगी। इवेंट के दौरान नए ब्रांड नेम और लोगो का ऐलान हुआ है। याद करा दें की वोडाफोन और आइडिया के बीच मर्जर के बाद दोनों कंपनियां अपने नाम से ही काम कर रही थी लेकिन अब ब्रांड का नाम बदलकर V फॉर वोडाफोन और I फॉर आइडिया यानी VI कर दिया गया है।
इस बड़े ऐलान के साथ फिलहाल तो नए VI Plans के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस बात का संकेत जरूर दिया गया है की टैरिफ की कीमतें में इज़ाफा देखने को मिलेगा। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि टैरिफ (Tarrif Prices) में वृद्धि होनी चाहिए और कंपनी पहला कदम उठाने के लिए तैयार है।
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान VIL के सीईओ रविंद्र टक्कर (Ravinder Takkar) ने कहा कि ‘सभी कम कीमत में बेच रहे हैं’ और कंपनी को ये कदम उठाने (कीमत में वृद्धि) में शर्म की बात नहीं है।
क्या है ARPU?
गौर करने वाली बात यह है की नए टैरिफ से Vodafone Idea (VIL) को एआरपीयू को सुधारने में मदद मिलेगी। अभी वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू 114 रुपये है तो वहीं प्रतिद्धंदी कंपनी जैसे की Airtel और Reliance Jio का एआरपीयू 140 रुपये है। आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा की क्या है एआरपीयू तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इसका मतलब ‘प्रति ग्राहक औसत आय’।
Vodafone Plan: 170 रुपये से कम में ये प्लान देता है 20GB डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा
कंपनी पर कितना बकाया?
उच्चतम न्यायालय ने वोडाफोन आइडिया को AGR का बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है। कब चुकाना होगा कितना बकाया, आइए आपको इस बात की भी जानकारी देते हैं।
कंपनी को इस वित्त वर्ष में 10% और बाकी अगले 10 साल में किस्तों में चुकाना होगा। कंपनी पर 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक का AGR का बकाया है। बता दें की अब तक इसमें से 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।