टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर चल रही है, कुछ कंपनियां अपने ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए पुराने प्लान्स अपडेट कर रही हैं तो वहीं कुछ कंपनियां कम कीमत में शानदार प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। अब Vi (Vodafone Idea) अपने चुनिंदा यूज़र्स को 1GB मुफ्त में डेटा मुहैया करा रही है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फ्री डेटा प्रमोशनल ऑफर का हिस्सा है जो 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। इसका मतलब यूज़र्स हफ्ते में कभी भी इस डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vi यानी Vodafone Idea यूज़र्स को फ्री मिल रहे इस डेटा की जानकारी टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए 5 नए प्लान्स उतारे हैं जो 1 साल के लिए फ्री Zee 5 का सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं, इन प्लान्स की कीमत 355 रुपये से शुरू होती है।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया 7 दिनों के लिए अपने चुनिंदा ग्राहकों को 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा का बेनिफिट दे रही है। इस डेटा के लिए कोई चार्ज नहीं देना है और ये डेटा आपके मौजूदा प्लान के अलावा अलग से है।

6000 mAh Battery Mobiles: ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स होंगे आपके बजट में फिट! देखें लिस्ट

कंपनी 1 जीबी फ्री डेटा के बारे में यूज़र्स को एसएमएस भेजकर जानकारी दे रही है। रिपोर्ट में जिक्र है की अगर ग्राहक फ्री डेटा की वैधता के भीतर इसका इस्तेमाल नहीं करते तो ऑफर एक्सपायर हो जाएगा।

ऐसे करें चेक

वोडाफोन आइडिया (Vi) की तरफ से इस ऑफर के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर आप इस बात का पता लगाना चाहते हैं की आपको फ्री डेटा मिला है या नहीं तो इसके लिए आपको Vi App में जाना होगा, ये ऐप पहले माय वोडाफोन नाम से आता था। ऐप में लॉग-इन होने के बाद Active packs में जाएं। यहां आपको पता चल जाएगा की आपको डेटा मिला या फिर नहीं।

Vi Plans: Vodafone Idea के 5 नए प्लान्स, फ्री कॉलिंग, डेटा और 1 साल का Zee5 Premium बिल्कुल फ्री