Vodafone Idea Postpaid Plans, Vi Postpaid Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने यूज़र्स के लिए नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान (Entertainment Plus Postpaid Plan) लाई है। आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि इस Vodafone Idea Plan की कीमत कितनी है और इस प्लान के साथ यूजर्स को कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे।
Vodafone Idea 948 Plan
948 रुपये वाला ये Vodafone Postpaid Plan दो कनेक्शन के साथ आता है, प्राइमरी और सेकेंडरी। प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूजर को 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
डेटा समाप्त होने के बाद सेकेंडरी यूजर को प्रति जीबी 20 रुपये का चार्ज लगेगा। दोनों ही कनेक्शन यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिमाह 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।
OTT Apps का मुफ्त एक्सेस भी
इस Vi 948 Plan के साथ यूजर्स को Amazon Prime के अलावा 1 साल के ZEE5 Premium और 1 साल के लिए वीआई मूवीज़ एंड टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Vodafone Idea Plan: इस सर्किल के लिए लॉन्च हुआ प्लान
कंपनी यूजर्स को अधिकतम पांच कनेक्शन को जोड़ने की सहूलियत देती है, गौर करने वाली बात यह है कि हर कनेक्शन के लिए अलग से प्रतिमाह 249 रुपये देने होंगे। इस प्लान को फिलहाल
यूपी-ईस्ट सर्किल यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें- 5G Smartphones in India: 2020 में लॉन्च हुए Vivo V20 Pro और Moto G 5G समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
कुछ दिनों पहले उतारा था नया पोस्टपेड प्लान
याद करा दें कि इस महीने के शुरुआत में Vodafone Idea का नया पोस्टपेड प्लान उतारा था जो कंपनी के RedX Family plan का हिस्सा है। कंपनी के इस प्लान में यूज़र्स को Netflix के अलावा Amazon Prime और Zee5 Premium जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। यदि आप इस पोस्टपेड प्लान की कीमत और प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: ऐसे चेक करें SMS भेजकर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट, ये है नंबर