Vodafone 649 Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने पिछले साल फरवरी में लॉन्च किए अपने 649 रुपये वाले iPhone Forever Plan को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने 649 रुपये वाले प्लान को बंद करने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया है। 649 रुपये वाले प्लान को बंद करने के बाद अब कंपनी के पास तीन Vodafone Postpaid Plans उपलब्ध हैं।
Vodafone के पास अब 399 रुपये, 499 रुपये और 999 रुपये वाले तीन पोस्टपेड प्लान्स उपलब्ध हैं। याद करा दें कि 649 रुपये वाले प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 90GB डेटा मिलता है, साथ ही यूज़र को 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड करने की भी सुविधा मिलती थी।
डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते थे। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Amazon Prime का एक्सेस, एक साल के लिए Vodafone Play मेंबरशिप और ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन शामिल था। बता दें कि प्लान के बंद होने की बात टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से सामने आई है।
Vodafone 399 Postpaid Plan
वोडाफोन के 399 रुपये वाले इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 40GB मंथली डेटा और अगले बिलिंग साइकल में 200 जीबी डेटा कैरी फॉरवर्ड करने की भी सुविधा मिलती थी।
Vodafone 499 Postpaid Plan
इस पोस्टपेड प्लान के साथ 75GB मंथली डेटा और अगले बिलिंग साइकल में 200 जीबी डेटा कैरी फॉरवर्ड करने की भी सुविधा मिलती थी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Amazon Prime का एक्सेस मिलता है।

Vodafone Postpaid Plans: जानें, वोडाफोन पोस्टपेड प्लान के बारे में (फोटो-वोडाफोन डॉट इन)
Vodafone 999 Postpaid Plan
वोडाफोन के इस प्लान के साथ Netflix, Amazon Prime, ZEE5 और वोडाफोन प्ले का एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है।
Airtel vs Reliance Jio vs Vodafone: जानें, हर दिन 2GB डेटा वाला किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद