Vodafone Recharge Plans, Vodafone Caller Tune Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने वैल्यू ऐडेड सर्विस सेगमेंट में तीन नए प्लान को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। नए वोडाफोन प्लान्स (Vodafone New Plans) की अहम खासियतों की बात करें तो ये प्लान सर्विस वैलिडिटी और कॉलर ट्यून बेनिफिट के साथ आते हैं। आइए अब आपको नए वोडाफोन प्लान्स की कीमत और इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vodafone 47 Plan Details
47 रुपये वाला नया कॉलर ट्यून प्लान वोडाफोन के वैल्यू ऐडेड सर्विस सेगमेंट का हिस्सा है। इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी और कॉलर ट्यून की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह प्लान यूजर को अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज के साथ कॉलर ट्यून बेनिफिट प्रदान करता है। यह प्लान सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, इसका मतलब यूजर के फोन पर इनकमिंग वॉयस कॉल आते रहेंगे।
Vodafone 67 Plan Details
67 रुपये वाले वोडाफोन कॉलर ट्यून प्लान के साथ यूजर को 47 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ही बेनिफिट्स मिलेंगे। लेकिन इस प्लान के साथ वोडाफोन यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। इसका मतलब इस प्लान के साथ 90 दिन तक कॉलर ट्यून की सुविधा मिलेगी।
Vodafone Caller Tune Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)
Vodafone 78 Plan Details
78 रुपये वाला वोडाफोन कॉलर ट्यून प्लान के साथ यूजर को 67 रुपये और 47 रुपये वाले प्लान के समान ही सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन यह प्लान 89 दिनों की वैधता के साथ आता है।
इन रीचार्ज प्लान्स के साथ यूजर को डेटा, टॉक-टाइम और अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे, लेकिन हां इन प्लान्स के साथ यूजर की सर्विस वैलिडिटी की भी बढ़ जाती है। इन प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है, बता दें कि यह प्लान फिलहाल मुंबई सर्किल में उपलब्ध है।
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले इन वोडाफोन प्लान्स को स्पॉट किया था। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ये प्लान अन्य सर्किल के लिए भी जल्द उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
BSNL ने उतारे दो नए प्लान, मिलेगा 500GB तक डेटा, जानें प्लान की वैलिडिटी और अन्य जरूरी डिटेल्स
4000 रुपये तक महंगे हुए Realme के ये स्मार्टफोन्स, जानें नई कीमतें