Vodafone 269 plan: आप भी अगर वोडाफोन यूज़र हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 269 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान उतारा है। बता दें कि नए वोडाफन प्लान (Vodafone Plan) की वैलिडिटी 56 दिनों की है। आइए अब आपको इस नए वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vodafone 269 Prepaid Plan: 269 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड प्लान अभी केवल चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध है। Vodafone के इस प्लान की उपलब्धता के बारे में जानकारी आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर वोडाफोन सेल्फ-केयर ऐप पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
269 रुपये वाले Vodafone Recharge Plan के साथ वोडाफोन यूज़र को सभी नेटवर्क पर बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा वोडाफोन के इस प्लान के साथ 4GB डेटा और 600 एसएमएस भी दिए जाते हैं।
Vodafone 269 plan: जानें, वोडाफोन प्लान के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)
इस वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (ZEE5) का एक्सेस मिलता है। वोडाफोन के इस प्लान में डेटा ज्यादा नहीं है लेकिन यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट की सुविधा के साथ आ रहा है।
फिलहाल रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल के पास यूज़र्स के लिए ऐसा कोई प्रीपेड प्लान नहीं है। लेकिन रिलायंस जियो के पास Jio 329 Plan है, इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) के पास 379 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
Realme 5i vs Realme 5: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स