Vodafone Recharge, Vodafone Free Data: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक खास ऑफर लाई है। नए Vodafone Offer के तहत 5 वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर को 5GB तक एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त।
वोडाफोन के ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी, बेनिफिट्स और कीमत के साथ आते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नीचे बताए गए 5 प्लान्स के साथ यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलती है।
अन्य बेनिफिट्स की बात की जाए तो वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का भी फ्री एक्सेस मिलता है। गौर करने वाली बात यह है कि वोडाफोन ऑफर एप एवं वेब एक्सक्लूसिव है। इसका मतलब एक्सट्रा डेटा का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप वोडाफोन ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए रीचार्ज कराते हैं। बता दें कि एक्सट्रा डेटा के साथ ये प्लान्स Vodafone की साइट पर सभी सर्किल के लिए लिस्ट हैं। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vodafone Recharge Offer: Vodafone 149 Plan
149 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (Vodafone Prepaid Plan) के साथ यूजर को पहले 2GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 1GB एक्सट्रा डेटा मिल रहा है। इसका मतलब अब यूजर को इस प्लान में कुल 3GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Vodafone Recharge Plans: Vodafone 219 Plan
219 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (Vodafone Plan) के साथ यूजर को पहले हर रोज 1GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 2GB एक्सट्रा डेटा भी मिलेगा।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 30GB डेटा (1 जीबी प्रतिदिन 28 दिनों के लिए = 28 जीबी डेटा+ 2 जीबी अतिरिक्त डेटा) मिलेगा।
Vodafone Offer: Vodafone 249 Plan
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (Vodafone Offer) के साथ यूजर को पहले प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान के साथ यूजर को 5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 47GB डेटा (1.5 जीबी प्रतिदिन 28 दिनों के लिए = 42 जीबी डेटा+ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा) मिलेगा।
Vodafone Recharge Plans: Vodafone 399 Plan
399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (vodafone free data) के साथ यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान के साथ यूजर को 5GB एक्सट्रा डेटा भी मिलेगा।
इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 89GB डेटा (1.5 जीबी प्रतिदिन 56 दिनों के लिए = 84 जीबी डेटा+ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा) मिलेगा।
Vodafone Recharge Offer: Vodafone 599 Plan
599 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ 5GB एक्सट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
Vodafone Recharge Offer: जानें, vodafone plans के बारे में (फोटो- वोडाफोन)
इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 131GB डेटा (1.5 जीबी प्रतिदिन 84 दिनों के लिए = 126 जीबी डेटा+ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा) मिलेगा।
Pan Aadhaar Link: पैन और आधार कार्ड लिंक है या नहीं? ऐसे करें चुटकियों में पता, तरीका है बहुत आसान
‘सस्ते’ चीनी मोबाइल फोन्स का भारतीय जब करेंगे बहिष्कार, तब क्या बचेगा विकल्प? जानिए