हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले साल Vivo Z1x के 8 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। अगर आप भी वीवो ब्रांड के इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। वीवो ज़ेड1एक्स के इस वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी गई है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo Z1x Price in India
याद करा दें कि पिछले साल वीवो ज़ेड1एक्स के 8 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में 21,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस मॉडल की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।
कीमत में 4,000 रुपये की कटौती के बाद वीवो ब्रांड के इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट अब 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह मॉडल नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और वीवो ई-स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है।।
Vivo ने इस साल के शुरुआत में 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम की थी। कीमत में कटौती के बाद अब 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Vivo Z1x के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लू और फैंटम पर्पल।
Vivo Z1x Features
फोन में 6.38 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (2340 x 1080 पिक्सल) है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयू भी है।
जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी है जो 22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, ग्लोनॉस, यूएसबी टाइप-सी और डुअल-सिम सपोर्ट शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.53 x 75.23 x 8.13 मिलीमीटर और वज़न 189.6 ग्राम है।
Vivo Z1x Camera
फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
Coronavirus: स्मार्टफोन और गैजेट्स से भी फैलता है कोरोना वायरस, रहना है सेफ तो ये तरीके आएंगे काम
Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रेडमी स्मार्टफोन्स