best smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो के Vivo Y91i के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि Vivo ब्रांड के इस स्मार्टफोन का पहले 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था लेकिन अब कंपनी ने इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा है।
कुछ अहम खासियतों की बात करें तो वीवो वाई91आई के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में आपको सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा।
Vivo Y91i Price in India
वीवो वाई91आई के नए 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 7,990 रुपये तय की गई है। इस Vivo Smartphone के नए वेरिएंट की जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है।
Vivo Y91i Features
वीवो वाई91आई में 6.22 इंच एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले (720 x 1520 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो 4030 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है लेकिन फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y91i में डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ग्लोनॉस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.11 x 75.09 x 8.28 मिलीमीटर और वज़न 163.5 ग्राम है।
Vivo Y91i Camera
वीवो वाई91आई के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
तीन रियर कैमरे और 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy M21
अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले Vodafone के पांच सस्ते प्लान्स, कीमत 19 रुपये से शुरू

