Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई77e 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के नए Y-Series स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है। नए Vivo Y77e 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं वीवो के इस नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Vivo Y77e 5G price
वीवो वाई77ई 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (20,000 रुपये) है। फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लॉन्च किया गया है। लेकिन फिलहाल इन दोनों वेरियंट की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। यह फोन क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर और समर लिसनिंग टू द सी कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल भारत सहित दूसरे मार्केट में लॉन्च की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y77e 5G specificatuns
वीवो वाई77e 5G में 6.58 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.61 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU और 8 जीबी तक रैम दी गई है। वीवो के इस फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वाई77e में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। कैमरा ऐप HDR, मल्टीलेयर पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, पैनोरमा, लाइव फोटो और सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए नई डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास, OTG और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वाई77e 5G में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 25 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 164x75x8.25 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है।