Vivo ने शुक्रवार को चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y77 5G लॉन्च कर दिया। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वीवो वाई77 5जी में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात है कि चीनी कंपनी ने मलेशिया में भी वीवो वाई77 5जी नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेकिन इस वेरियंट के स्पेसिफिकेशन्स, चीन में लॉन्च हुए वेरियंट से अलग हैं। जानिए चीन में लॉन्च हुए वीवो वाई77 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y77 5G price
वीवो वाई77 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत वीवो चाइना के स्टोर पर 1,499 CNY (करीब 18,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 CNY (करीब 19,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 CNY (करीब 21,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 CNY (करीब 24,000 रुपये) है। फोन क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर और क्रिस्टल सी कलर में मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री 11 जुलाई से चीन में शुरू होगी।
बता दें कि वीवो ने मलेशिया में फोन को 1,299 MYR (करीब 23,000 रुपये) में उपलब्ध कराया है और यह 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है।
Vivo Y77 5G specifications
हैंडसेट में 6.64 इंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ नॉर्मल मोड और 240 हर्ट्ज़ गेमिंग मोड के साथ दो टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो वीवो वाई 77 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
वीवो वाई77 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean UI के साथ आता है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और Face Wake Facial रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.17×75.8×8.59 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है। स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
मलेशिया में लॉन्च हुए वीवो वाई77 5जी से तुलना करें तो मलेशियाई वेरियंट में 6.58 इंच फुलएचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।