Vivo Y76s (t1 version) launched: वीवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y76s (t1 version) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया वीवो वाई76एस (टी1 वर्जन) स्मार्टफोन, नवंबर 2021 में लॉन्च हुए वीवो वाई76एस का नया वेरियंट है। वीवो वाई76एस (टी1 वर्जन)में 4100mA बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y76s (t1 Version) Price
Vivo Y76s (t1 version) की कीमत 1899 चीनी युआन (21,800 रुपये) है। यह फोन डायमंड व्हाइट, गैलेक्सी व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक कलर में आता है।
Vivo Y76s (t1 Version) Specifications
Vivo Y76s (t1 version) स्मार्टफोन में 6.58 इंच एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ 2408 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड FunTouch OS UI के साथ आता है।
वीवो वाई76एस (टी1 वर्जन) में दांयी तरफ पावर बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है। वीवो के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है।
Vivo Y76s (t1 Version) को पावर देने के लिए 4100mAh बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। मिड-रेंज स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 163.84 x 75.00 x 7.79 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है।
बात करें पिछले साल आए वीवो वाई76एस में डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।