Vivo ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y75s कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई75एस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 6.58 इंच स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y75s Price

Vivo Y75s 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 21,700 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,199 चीनी युआन (करीब 25,200 रुपये) में मिलेगा। फोन आइरिश और स्टारी नाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Vivo Y75s Specifications

वीवो वाई75एस में 6.58 इंच फुलएचडी+ 1080 x 2400 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.61% और पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का विकल्व मिलता है।

वीवो वाई75एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo Y75s स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है जिस पर OriginOS Ocean स्किन दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।

इसके अलावा खबरें हैं कि वीवो जल्द भारत में Vivo Y02s और Vivo Y02 Jio स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये दोनों एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं और लीक में दावा किया गया है कि इन फोन के लिए वीवो और जियो ने साझेदारी की है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।