Vivo ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y73t लॉन्च कर दिया है। कंपनी की t ब्रैंडिंग का यह लेटेस्ट फोन है। इससे पहले वीवो ने चीन में स्मार्टफोन Vivo Y32t और Vivo Y73t लॉन्च किए थे। वीवो वाई73टी की सबसे अहम खासियत है, इसमें दी गई 6000mAh की बैटीर। जानें नए वीवो वाई73टी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फईचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y73t Specifications
वीवो वाई73टी में 6.58 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (2408×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन रेशियो 90.62 प्रतिशत है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। वीवो वाई73टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है जो 7nm प्रोसेस पर बेस्ड है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वाई73टी में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई73टी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड OriginOS पर चलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन की मोटाई 9.17 मिलीमीटर है और वज़न करीब 201 ग्राम है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y73t Price
Vivo Y73t स्मार्टफोन को चीन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 15,827 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,000 रुपये) है। जिवाइस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1799 चीनी युआन (करीब 20,340 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फॉग ब्लू, ऑटम और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।