Vivo ने पिछले साल भारत में अपना Vivo Y73 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Vivo Y73 स्मार्टफोन को देश में 20000 रुपये से कम कैटिगिरी में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वीवो वाई73 को ऐमजॉन इंडिया से अभी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। आइये आपको बताते हैं वीवो वाई73 पर मिल रहे सभी ऑफर्स और डील के बारे में…

Vivo Y73 Price
वीवो वाई73 स्मार्टफोन को देश में 20,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी हैंडसेट को ऐमजॉन से 19,989 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को 2,221 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है। हैंडसेट को SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये तक छूट भी मिल जाएगी। स्मार्टफोन पर 9,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। ऐमजॉन से फोन खरीदने पर प्राइम ग्राहकों को 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। यह फोन डायमंड ब्लू और रोमन ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

Vivo Y73 Specifications
वीवो वाई73 स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्क्रीन पर नॉच दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है और 3 जीबी एक्सटेंडेड रैम का विकल्प भी मिलता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई73 में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई73 में 4G, डयूल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप भी मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वीवो वाई73 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 161.24×74.37×7.38 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है।