Vivo Y70s Price, Specifications, latest smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी वाई सीरीज़ के नए वीवो वाई70एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह Vivo ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे नए सैमसंग एक्सीनॉस 880 चिपसेट के साथ उतारा गया है। आइए आपको फोन की अन्य खूबियां और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y70s Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वाई70एस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.72 प्रतिशत है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 880 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी76 एमपी5 का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी एलपीपीडीआर4x रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता है।

Vivo Y70s की बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट डुअल-इंज़न फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी है।

कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरफ्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.07×76.61×8.46 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।

Vivo Y70s 5G Camera

फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। कैमरा इस्तेमाल करते हुए यूजर नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स समेत अन्य मोड्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Vivo Y70s Price

वीवो वाई70एस के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, फॉग इल्यूजन, स्टारलाइट ब्लू और मून शेडो ब्लैक। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1998 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 2198 चीनी युआन (लगभग 23,30 रुपये) है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise: कैसा है आपके शहर का हाल, ऐसे पाएं Corona संक्रमित मरीजों की जानकारी