Vivo Y55t Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई55टी से पहले कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo Y33t और Vivo Y78t स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। नए Vivo Y55t में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले, 8 जीबी तक रैम और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट वीवो फोन (Vivo Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y55t कीमत

वीवो वाई55टी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,600 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,199 युआन (करीब 13,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस को ब्लैक, पर्पल, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 25अक्टूबर से चीन में शुरू होगी।

Vivo Y55t स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई55टी स्मार्टफोन में 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.89 प्रतिशत है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU मिलता है।

Vivo Y55t को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में फेस अनलॉक सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो वाई55टी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफf/1.8 के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरे की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ग्लोनास, ओटीजी सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का वज़न करीब 190 ग्राम और डाइमेंशन 164.06×76.17×8.07 मिलीमीटर है।