Vivo ने चीन में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y52t 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई52टी 5जी, पिछले साल लॉन्च हुए वाई52 का अपग्रेड वेरियंट है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 60 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच जैसी खासियतें दी गई हैं। फोन को दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…
Vivo Y52t Price
वीवो वाई52टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 14,900 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,499 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) है।
वीवो के इस फोन को आइस लेक ब्लू, कोकोनट पीच और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट 19 सितंबर से आधिकारिक Vivo China स्टोर और दूसरे ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo Y52t Specifications
वीवो वाई5टी में 6.56 इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वाई52टी स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Origin OS के साथ आता है। वीवो का यह हैंडसेट ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।
वीवो वाई52टी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन का वजन करीब 198 ग्राम और मोटाई 8.45 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।