Vivo Y51s Price, new vivo mobile: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने latest smartphone वीवो वाई51एस को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो लेटेस्ट Vivo Mobile फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है। आइए आपको लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo Y51s Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला वीवो फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस Vivo Smartphone में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.72 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है।
Vivo Y51s Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 880 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी76 एमपी5 है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: वीवो मोबाइल फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट डुअल इंज़न फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलेगा।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.05×76.61×8.46 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।
Vivo Y51s Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP होल-पंच सेल्फी कैमरा है, अपर्चर एफ/2.05 है। नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन और टाइम लैप्स जैसे कैमरा मोड्स दिए गए हैं।
Vivo Y51s Price
वीवो वाई51एस के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू। Vivo Mobile Price की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1798 (लगभग 19,100 रुपये) है।
Samsung Galaxy A01 Core हुआ लॉन्च, जानें, इस बजट स्मार्टफोन के बेस्ट फीचर्स
Airtel यूजर्स को झटका, बंद हुआ ये शानदार प्लान, मिलता था 500GB से ज्यादा डेटा

