Vivo Y51A Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई51ए को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो मोबाइल फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही ग्राहकों को 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। आइए आपको इस वीवो वाई51ए की भारत में कीमत और हैंडसेट के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo Y51A Price in India
भारत में इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं टाइटेनियम सेफायर और क्रिस्टल सिंफनी। ग्राहक इस फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर के अलावा Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का कैशबैक और Vi की तरफ से बेनिफिट्स मिलेंगे।
Vivo Y51 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: Vivo Y51A के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea के इन 13 प्लान्स में मिलता है यूजर्स को यह खास बेनिफिट, जानें डिटेल्स
बैटरी: 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।