Vodafone Idea के इन 13 प्लान्स में मिलता है यूजर्स को यह खास बेनिफिट, जानें डिटेल्स
Vodafone Idea Plans: वोडाफोन आइडिया यूजर्स को मिलता है कंपनी की तरफ से एक खास फायदा, लेकिन केवल इन प्रीपेड प्लान्स के साथ। जानें कौन से हैं प्लान्स।

Vodafone Idea Plans: आप भी अगर वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसे Vi Plans के बारे में जानकारी देंगे जो वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आते हैं। वैसे तो वोडाफोन आइडिया के पास कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं लेकिन सभी प्लान्स इस सुविधा के साथ नहीं आते हैं।
अब हम आपको जितने भी प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे यह सभी प्लान्स वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 1197 रुपये वाले प्लान के साथ आपको हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
699 रुपये वाले प्लान के साथ हर रोज 4 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैधता, 449 रुपये वाले प्लान के साथ भी 4 जीबी डेटा हर दिन लेकिन 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ, अगर बजट कम है तो 299 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 4 जीबी डेटा मिलता है लेकिन यह प्लान आपको 28 दिनों की वैधता प्रदान करेगा।
249 रुपये वाले वीआई प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, 599 रुपये वाले प्लान के साथ भी हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है लेकिन यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें- Poco M2 और Poco C3 बजट स्मार्टफोन हुए 1,500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमतें
399 रुपये वाले प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन 56 दिनों की वैलिडिटी, 595 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा 56 दिनों की वैलिडिटी, 795 रुपये वाले प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा 84 दिनों की वैधता ऑफर करता है। ऊपर बताए गए प्लान्स के अलावा 555 रुपये, 2595 रुपये, 819 रुपये और 2,399 रुपये वाले प्लान के साथ भी आपको वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी।