Vivo Y50m 5G, Y50 5G Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट हैं और इन्हें एक जैसी डिजाइन व फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स में रैम का फर्क है। वीवो वाई50एम के बेस वेरियंट में 6GB रैम जबकि वीवो वाई 50 5जी के 4GB रैम वेरियंट में 4GB रैम मिलती है।

Vivo Y50m 5G, Vivo Y50 5G Price

वीवो वाई50एम 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब1 8,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) और 2,299 युआन (करीब 26,000 रुपये) है।

Surya Grahan: 100 सालों का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण! 2 अगस्त को दिन में हो जाएगी रात, 6 मिनट तक सूरज गायब, जानें कहां दिखेगा सबसे साफ नजारा…

वहीं वीवो वाई50 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,199 युआन (करीब 13,000 रुपये) से शुरू होती है।

वीवो के इन स्मार्टफोन्स को अज़्योर, डायमंड ब्लैक और प्लेटिनम कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री वीवो चाइना के रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है।

iPhone 17 Pro की लॉन्च डेट लीक, जानें क्या होगी नए फ्लैगशिप ऐप्पल फोन की कीमत, जानें हर डिटेल

Vivo Y50m 5G, Vivo Y50 5G Specifications

वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन्स 6.74 इंच (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 90.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। दोनों हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिए गए हैं। डिवाइस में 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

Vivo Y50m 5G, Vivo Y50 5G को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट से सिंगल चार्ज में 52 घंटे तक का टॉकटाइम मिलने का वादा है। फोन में SGS फाइव-स्टार ड्रॉप और फाल सर्टिफिकेशन है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई 50एम 5जी और वीवो वाई 50 5जी में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर और IP64-रेटिंग मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y50m और Vivo Y50 5G में ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, 3.5एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

दोनों डिवाइसेज का डाइमेंशन 167.30×76.95×8.19mm और वजन करीब 204 ग्राम है।