Vivo Y500i Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo की साइट पर बनी एक माइक्रोसाइट के अनुसार, नए वीवो वाई500i में 7200mAh बड़ी बैटरी, 50MP रियर कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस हैंडसेट को 5 रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए वीवो हैंडसेट की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…

Vivo Y500i Price

चीन में Vivo Y500i की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग ₹19,000) से शुरू होती है। वहीं 8GB+256GB, 8GB+512GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,799 (करीब ₹23,000), CNY 1,999 (करीब ₹26,000) और CNY 1,999 (करीब ₹26,000) रखी गई है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹28,000) है।

इंस्टाग्राम यूजर्स को बड़ा खतरा! 1.75 करोड़ अकाउंट्स का डेटा लीक, डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कैसे हो रहा अटैक

वीवो के इस नए फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए चीन में खरीदा जा सकता है। फोन को गैलेक्सी सिल्वर, फिओनिक्स वेलकम्स गोल्ड और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y500i Specifications

वीवो वाई500i एक डुअल सिम हैंडसेट है जो Android 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। फोन में 6.75 इंच (720×1,570 पिक्सल) LCD पैनल है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 है। हैंडसेट में 4nm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में Adreno 613 GPU दिया गया है।

सिर्फ़ एक कॉल…और आपका फोन हैक! ऑनलाइन फ्रॉड का यह नया तरीका है बेहद खतरनाक, ऐसे बचें, पढ़ें In-Depth रिपोर्ट

वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 7200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, डुअल बैंक वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल मिलते हैं।

Vivo Y500i को पावर देने के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल CMOS सेंसर मिलता है जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नए हैंडसेट से 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, डुअल बैंक वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 166.64×78.43×8.39mm और वज़न करीब 219 ग्राम है।