Vivo Y50 Price, best smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने latest smartphone वीवो वाई50 को लॉन्च किया था और आज से Vivo Mobile की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 5,000 mAh battery mobile वाले इस Vivo Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

Amazon और Flipkart पर शुरू हुई बिक्री, आइए आपको अमेजन ऑफर्स, फ्लिपकार्ट ऑफर्स, भारत में कीमत और फोन की सभी खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं।

Vivo Y50 Specifications

सॉफ्टवेयर: वीवो वाई50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलता है।

डिस्प्ले: वीवो वाई50 में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जो होल-पंच डिज़ाइन के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है।

बैटरी क्षमता: वीवो वाई50 स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।

Vivo Y50 processor, रैम और स्टोरेज: Vivo Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

सेंसर: फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

कनेक्टिविटी: वीवो वाई50 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई और चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y50 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

Vivo Y50 Price in India Flipkart

वीवो वाई50 के दो कलर वेरिएंट (vivo y50 colors) उतारे गए हैं, आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट। भारत में वीवो वाई50 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है। फोन की बिक्री Flipkart, Amazon और Vivo India के ई-स्टोर पर होगी।

Flipkart Offers

वीवो वाई50 के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स की बात करें तो Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट, 1,500 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।


smartphones under 20000: Vivo Y50 के बारे में जानें (फोटो- फ्लिपकार्ट)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14850 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है।

Amazon Offers

वीवो वाई50 के साथ मिलने वाले अमेजन ऑफर्स की बात करें तो SBI Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1,000 रुपये) मिलेगा।

best smartphones under 20000: Vivo Y50 के बारे में जानें (फोटो- अमेजन)

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8350 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। अमेजन पे ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर प्राइम मेंबर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।

डाइमेंशन: vivo smartphone की लंबाई-चौड़ाई 162.04×76.46×9.11 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम है।

LPG Gas Booking: WhatsApp से चुटकियों में बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, ये है नंबर, तरीका है बहुत ही आसान

Redmi Note 9 Pro Max: 32MP सेल्फी कैमरे वाले इस दमदार फोन की सेल आज, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स