Vivo Y400 5G was launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y400 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसमें 6000mAh बड़ी बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग, 32MP फ्रंट कैमरा व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया वीवो वाई400 5जी स्मार्टफोन 50MP रियर कैमरे के साथ आता है। वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल…
Vivo Y400 5G Price in India
वीवो वाई400 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,999 रुपये है। फोन को ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। डिवाइस की बिक्री वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 7 अगस्त से शुरू होगी।
SBI, DBS Bank, IDFC First Bank, Yes Bank, bobcard और फेडरल बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक वीवो वाई400 5जी को प्री-बुक करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी, 10 महीने के लिए EMI ऑफर और ज़ीरो डाउन पेमेंट भी ऑफर कर रही है।
अब पूरे साल बिना टोल चुकाए करें सफर! ₹3000 में FASTag Annual Pass ऐसे करें एक्टिवेट
Vivo Y400 5G Specifications
वीवो वाई400 5जी स्मा4टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। हैंडसेट में Snapdragon 4 Gen 2चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh बड़ी बैटरी जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑलिव ग्रीन वेरियंट का डाइमेंशन 162.29×75.31×7.90mm और वजन 197 ग्राम जबकि व्हाइट वर्जन की मोटाई 7.99mm और वजन 198 ग्राम है।