Vivo Y37 Vivo Y37m Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series के तहत दो नए किफायती स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। वीवो वाई37 और वाई 37एम कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं। Vivo Y37 और Vivo Y37m स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, 6.56 इंच डिस्प्ले और 256 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन्स (Vivo Smartphones) में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…

Vivo Y37,Vivo Y37m Specifications

वीवो वाई37 और वीवो वाई37एम में कई स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे दिए गए हैं। इन दोनों वीवो फोन्स में 6.56 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.15:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.64 प्रतिशत है। डिस्प्ले 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

Oppo Reno 12 5G, Oppo Reno 12 Pro 5G: धूम मचाने आए ओप्पो के नए स्मार्टफोन्स, 512GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 46 मिनट में फुल चार्ज

वीवो के इन दोनों मॉडल को ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और Mali-G57 GPU के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो वाई37 और वाई37एम स्मार्टफोन्स में 4GB, 6GB और 8GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन डिवाइसेज में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वाई37 में 12 जीबी तक रैम ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट वीवो फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये फोन्स OriginOS 14 बेस्ड Android 14 के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार रिचार्ज, ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री, मुफ्त देख पाएंगे ‘मिर्जापुर’ और ‘The Boys’

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y37 और Vivo Y37m में 5G और 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इन हैंडसेट में डुअल नैनो सिम स्लॉट, 2.4G/5G वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Vivo Y37, Vivo Y37m Price

वीवो वाई37 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 13,800 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 17,400 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,700 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि हाई-एंड 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2099 युआन (करीब 24,100 रुपये) में आता है।

वहीं Vivo Y37m के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,400 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) है।