Vivo Y36i Launched: वीवो ने अपनी Y-Series में नया किफायती स्मार्टफोन वीवो वाई36i चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y36i कंपनी का नया फोन है और यह 15000 रुपये से कम दाम वाली कैटिगिरी में पेश किया गया है। वीवो वाई36i में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y36 का अफॉर्डेबल वेरियंट है। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…

Vivo Y36i कीमत व उपलब्धता

वीवो वाई36i स्मार्टफोन को फैंटेसी पर्पल, गैलेक्सी गोल्ड और डीप स्पेस ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Vivo Y36i को 1,199 RMB (करीब 13,950 रुपये) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Vivo Y36i स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई36i में 6.56 इंच एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल )डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:1:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.67 प्रतिशत है। स्क्रीन की पीक निट्स ब्राइटनेस 840 है। वीवो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP2 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो ऑटोफोकस और 10x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। Vivo Y36i में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

डिवाइस का डाइमेंशन 163.74 × 75.43 × 8.09 mm और वज़न 186 ग्राम है। यह फोन OTG सपोर्ट के साथ आता है और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर व 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y36i में 5G, 4G LTE, 3G, 2G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।