Vivo Y35 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो का यह बजट फोन कुछ दिनों पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन वीवो वाई35 का एक टीजर कंपनी ने जारी किया है जिससे पुष्टि होती है कि इस फोन को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ रिपोर्ट में डिवाइस की कीमत, कैशबैक ऑफर और कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। इस ऑफर से डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हो चुकी है। आइये जानते हैं डिवाइस के बारे में आई अब तक हर जानकारी के बारे में…
Vivo Y35 India Price, Colour, Offers
91mobiles Hinid की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाई35 स्मार्टफोन भारत में सिंगल रैम व स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। फोन को 18,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को ब्लैक और डॉन गोल्ड कलर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।
वहीं एक दूसरी रिपोर्ट (Pricebaba) में वीवो वाई35 के कैशबैक ऑफर्स का खुलासा किया गया है। वीवो वाई35 को SBI, ICICI और कोटक बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के साथ वीवो वाई35 की प्रभावी कीमत 17,499 रुपये रह जाती है।
Vivo Y35 Specifications
वीवो वाई35 में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ रेजॉलूशन दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। वाई35 का वज़न 188 ग्राम और मोटाई 8.28 मिलीमीटर है।