Vivo Y33t Launched: वीवो ने आज (20 अक्टूबर 2023) चीन में Y-Series का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Vivo Y33t कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y78t से भी पर्दा उठाया था। बात करें वीवो वाई33टी की तो इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Vivo के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…
Vivo Y33t स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई33टी स्मार्टफोन में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और फ्रंट में ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक G85 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक मिड-रेंज चिपसेट है और फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। हैंडसेट में 6 GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने फोन में वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन फीचर दिया है जिसके साथ रैम को 6 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
वीवो का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कैमरे की बात करें तो Vivo Y33t में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Vivo Y33t कीमत
वीवो वाई33टी स्मार्टफोन को 749 युआन (करीब 7,300 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन दो कलर्स- वाइल्ड ग्रीन और क्रिस्टल पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को चीन में खरीदने के लिए JD.com पर लिस्ट किया गया है।