Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम वीवो वाई 30जी ( Vivo Y30G) है। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही यह फोन 3 कैमरों के साथ आता है। आइये जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और कीमत के बारे में।
वीवो ने इस महीने अपनी वीवो एक्स 60 सीरीज से पर्दा उठाया है, जिसमें वीवो एक्स 60, एक्स 60 प्रो और एक्स 60 प्रो प्लस शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने वाई सीरीज का पहला 5G रेडी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Vivo Y72 5G है। अब कंपनी ने महीना खत्म होने से पहले अपने एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आने वाले हैं ये 6 फीचर्स
Vivo Y30G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो वाई30जी में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया है, जो एचडी प्लस क्वालिटी के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन MediaTek Helio P65 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है।
Vivo Y30G कैमरा सेटअप
वीवो के इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है। जबकि बैक पैनल पर दो कैमरों का सेटअप है, जो वर्टिकल शेप में है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ फील्ड लेंस है।
Vivo Y30G बैटरी
वीवो का यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर से लैस है। साथ ही इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, Bluetooth 5.0,और 3.5 एमएम का जैक दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। साथ ही कंपनी ने साइड में पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
Vivo Y30G कीमत
वीवो वाई 30जी को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 1499 Yuan (करीब 16,603 रुपये) है यह फोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो Obsidian Black, Dawn White और Aqua Blue हैं।